तेज रफ्तार मारुति वैन के चालक ने खोया नियंत्रण ,हादसे में तीन घायल,एक की हालत गंभीर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

जिले के पौआखाली में तेजरफ्तार मारूती वैन से चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। कार लहराते हुए सड़क पार कर रहे दधीभिट्टा निवासी अरबाज खान को ठोकर मार दी। जिससे अरबाज गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उसने साइकिल सवार किशोर को भी टक्कर मार दी और सड़क किनारे जा पलटा। घटना में कार सवार लोग बाल बाल बच गए।






मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पेटभरी निवासी घायल किशोर समीर खान और अरबाज को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी मेऔ भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अरबाज की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। जबकि इलाज के क्रम में अचानक समीर की तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।











तेज रफ्तार मारुति वैन के चालक ने खोया नियंत्रण ,हादसे में तीन घायल,एक की हालत गंभीर