10 रुपये के नोट पर लिखकर लड़की ने प्रेमी को बताई शादी की तारीख, कहा- मुझे भगा कर ले जाओ,तस्वीर हुई वायरल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस  


सोशल मीडिया अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम बन कर उभरा है। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे संदेश भी सोशल मीडिया पर वायरल होते है जिन्हे देखने पढ़ने के बाद लोग खुद को हंसने से रोक नही पाते। आप को “सोनम गुप्ता बेवफा है” तो याद ही होगा की कैसे किसी ने दस रुपए के नोट पर “सोनम गुप्ता बेवफा है ” लिख दिया था जो तस्वीर काफी वायरल हुई थी ।अब उसी तर्ज पर दस रुपए के नोट पर लिखा एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दस रुपए के नोट को शादी की खबर पहुंचाने के लिए किया गया है। 

इस नोट पर कुसुम नाम की लड़की लिखती है की विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है मुझे भगा कर ले जाना, आई लव यू। तुम्हारी कुसुम।” सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर को जमकर शेयर कर रहे हैं। कई लोग इस पोस्ट का मजाक बना रहे हैं और विशाल और कुसुम नाम के लोगों को टैग कर रहे हैं। 









10 रुपये के नोट पर लिखकर लड़की ने प्रेमी को बताई शादी की तारीख, कहा- मुझे भगा कर ले जाओ,तस्वीर हुई वायरल