किशनगंज :पुलिस ने 7 ओवरलोड ट्रक को किया जप्त ,खनन विभाग को किया गया सुपुर्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सात ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया है। बस स्टैंड के निकट एनएच 27 पर की गई कार्रवाई के बाद सभी ट्रकों को अग्रतर कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ओवरलोड ट्रकों के किशनगंज के रास्ते गुजरने की गुप्त सूचना के बाद एसपी इनामुल हक मैगनू के निर्देश पर विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।






छापेमारी टीम ने बस स्टैंड के निकट वाहनों की जांच तेज कर दी। इसी दौरान पुलिस ने पांजीपाड़ा की दिशा से आ रही ट्रक संख्या आरजे 14 जीएल 2073, आरजे 02 जीबी 6841, आरजे 02 जीबी 5884, बीआर 11 जीबी 7397, एन एल 01 केओ 8719, बीआर 11 जीसी 7109 और डब्ल्यू बी 9 के 5961 को जब्त कर लिया। इनमें से छह ट्रकों में ओवरलोड बालू लदा था।

जबकि एक ट्रक में ओवरलोड गिट्टी लदा था। पुलिस ने जब ट्रक चालकों से वैध कागजातों की मांग की तो वे किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। सभी ट्रकों के द्वारा अवैध रूप से बालू और गिट्टी ढ़ोया जा रहा था। घटना के बाद खनन विभाग को सूचना दी गई और अग्रतर कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी व खनन निरीक्षक को प्रतिवेदन भेज दिया गया। टाउन थाना में ट्रक चालक और मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।











किशनगंज :पुलिस ने 7 ओवरलोड ट्रक को किया जप्त ,खनन विभाग को किया गया सुपुर्द

error: Content is protected !!