किशनगंज :प्रमुख चौक चौराहों के साथ साथ बैंकों के इर्द गिर्द और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे-एसपी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के साथ साथ लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किशनगंज शहरी क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा सौ सीसीटीवी कैमरा लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसकी मोनिटरिंग एसपी कार्यालय से की जाऐगी। इसके लिए पुलिस अधिकारी व कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी। ये पुलिसकर्मी कम्प्यूटर और सीसीटीवी ऑपरेट करने में पूरी तरह से दक्ष रहेंगे। इन्हें प्रशिक्षित कर दक्ष बनाया जाऐगा। ये कर्मी पूरे शहर में घटित हो रही गतिविधियों पर तीसरी आंख की मदद से नजर बनाए रखेंगे।






एसपी इनामुल हक मैगनू ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक चौराहों के साथ साथ बैंकों के इर्द गिर्द और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नगर परिषद को पूर्व में कैमरा लगाने का प्रस्ताव दिया गया था। जिसपर स्वीकृति मिलते ही कैमरा लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गांधी चौक, पश्चिम पाली, डेमार्केट, सुभाष पल्ली, फल चौक ,कलटेक्स चौक ,बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर कैमरा लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में कैमरा लगाया जा रहा है। उसके बाद ठाकुरगंज, बहादुरगंज नगर क्षेत्र में लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी चेक पोस्ट को भी सीसीटीवी कैमरा से लैश किया जाऐगा। इसके लिए मद्यनिषेध विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।







किशनगंज :प्रमुख चौक चौराहों के साथ साथ बैंकों के इर्द गिर्द और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगाए जाएंगे कैमरे-एसपी

error: Content is protected !!