कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा। जिला कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने की। बैठक में विधान परिषद चुनाव में लगे पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को बधाई दिया गया। इसके बाद 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
जिसमें बताया गया कि स्थापना दिवस पर कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना जाएगा। इसके बाद नगर भ्रमण किया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी मंडल कार्यालय एवं बूथ कमेटी के तत्वाधान में किया जाएगा 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सभी मंडलों में सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक का संचालन महामंत्री संतोष खरवार ने किया। इस मौके पर ओम प्रकाश पांडे, सुजीत सिंह, सीमा पांडे, रघुवंश राम, सत्यव्रत पंकज, वीणा श्रीवास्तव,राम लाल यादव, भोला बिंद,अनुपम पांडे, राजीव श्रीवास्तव,कन्हैया राम सहित कई मौजूद रहे।