कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
एसवीपी कॉलेज में पटेल छात्रावास के निर्माण के लिए अमनौर से बिहार विधान सभा के सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल ने बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। गौरतलब हो कि सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज में वर्तमान में स्थित छात्रवास खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है। विधायक द्वारा छात्रावास की वर्तमान स्थिति से महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया गया।
जिसके बाद राज्यपाल ने छात्रवास को शुरू कराने को लेकर उचित आश्वासन दिया है। जिसके बाद कैमूर के छात्रों में खुशी की लहर है। इस पहल पर पटेल छात्रावास निर्माण समिति के सभी सदस्यों ने राज्यपाल के समक्ष छात्रावास के निर्माण की मांग रखने पर विधायक कृष्ण कुमार और पटेल सेवा संघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष अभय पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर छात्रावास निर्माण समिति के गोलू पटेल, विकास पटेल,राकेश पटेल, अभिषेक पटेल,अजीत पटेल, अनिल सिंह पूर्व मुखिया ने अपनी खुशी व्यक्त की है।