किशनगंज :नाला दे रहा है दुर्घटना को दावत,दुकानदार परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज नगर परिषद कर्मियो द्वारा शहर के पश्चिम पल्ली वी मार्ट के सामने बीते कई महीनो से नाले की सफाई के बाद नाले के ढक्कन को खुला छोड़ दिया गया है।जिसकी वजह से लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एक दुकानदार ने कहा की कई बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं की जाती ।

स्थानीय दुकानदार फरहत आलम ने कहा की  पिछले 10 महीनों से नगरपरिषद कर्मियों द्वारा नाली तोड़ कर छोड़ दिया गया है।इस बीच कई बार नगरपरिषद कर्मचारी से स्थानीय दुकानदार के संपर्क साधने पर बार बार लिखित आवेदन मांगा जाता है, जबकि वही कर्मचारी 10 माह पूर्व खुद से खड़ा हो कर सफाई करते समय ऐसी स्थिति बनाए थे ।उन्होंने कहा की दूसरे दिन प्लेट से ढक देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन इतने महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक ठीक नही किया गया है और इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं ।











किशनगंज :नाला दे रहा है दुर्घटना को दावत,दुकानदार परेशान