जिला कृषि कार्यालय में किसान गोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी मेला का होगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे):

जिला कृषि कार्यालय में किसान गोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शामिल किसानों को काफी योजनाओं की जानकारी और कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से खेती के उन्नत उपायों के बारे में जानकारी मिलेगी। गौरतलब हो कि किसान गोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन अब 30 मार्च को होगा।इस बारे में जिला कृषि पदाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं।






जिसमें कहा गया है कि संयुक्त कृषि भवन भभुआ के प्रांगण में आयोजित किसान गोष्ठी उद्यान प्रदर्शनी मेला की तिथि को परिवर्तित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा। कृषि कार्यालय परिसर में 29 मार्च को किसान गोष्ठी उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया जाना था। अपरिहार्य कारणों से मेले के आयोजन की तिथि में परिवर्तन किया गया है।मेले का आयोजन 30 मार्च को होगा। किसान मेला में उद्यान विभाग से प्रदर्शनी लगाई जाएगी।











जिला कृषि कार्यालय में किसान गोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी मेला का होगा आयोजन