कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के सभी प्रखंडों में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगों का यूडी आईडी कार्ड बनाया जाएगा। इस बारे में निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के मद्देनजर अगस्त 2022 तक सभी प्रमाणितकृत दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत यूनीक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है।प्रमाणिककृत दिव्यांग जनों का विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र का संधारण किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण विभाग एवं प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के स्तर से निर्गत आदेश अनुसार 1 अप्रैल 2021 से कोई भी नया डुप्लीकेट दिव्यांग का प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं किया जाना है।इसके अलावा पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाइन सत्यापित करते हुए उन्हें विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र निर्गत किए जाने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।
इस विशेष शिविर में नया दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाएगा। यूडीआईडी कार्ड राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु एकल दस्तावेज के रूप में मान्य होगा। नया दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने हेतु सिविल सर्जन कार्यालय या निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर से संपर्क किया जा सकता है। सभी प्रखंड मुख्यालयों में यूडीआईडी कार्ड के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जांच शिविर के लिए निर्धारित तिथि
चांद -14 मार्च
चैनपुर -15 मार्च
भगवानपुर – 16 मार्च
रामपुर 17 मार्च
अधौरा – 23 मार्च
भभुआ – 24 व 25 मार्च
कुदरा – 26 मार्च
दुर्गावती -28 मार्च
रामगढ़ -29 मार्च
नुआंव – 30 मार्च
मोहनिया – 31 मार्च से 1 अप्रैल