किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 लाइन मुहल्ले के लोगों ने वार्ड में सड़क निर्माण के वर्तमान प्रक्रिया में बदलाव की मांग को लेकर डीएम व कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन को एक आवेदन सौंपा है। वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी आवेदन सौंपा गया है। आवेदन समाजसेवी आशुतोष सरकार के नेतृत्व में समाज के लोगों के द्वारा सौंपा गया। दिये गये आवेदन के अनुसार वार्ड नगर 17 में झुलन मंदिर के पास वर्तमान सड़क के दोनों ओर 50 से 80 वर्ष पूर्व के मकान हैं। वर्तमान में ही प्रायः सभी भवनों के भूतल सड़क की सतह के नीचे आ गयें हैं।
जिससे बारिश के समय अत्यधिक जल जमाव व पानी के घरों में प्रवेश करने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिसमें जो भी सड़के बनायी जायें इससे पूर्व पूरानी सड़कों को उखाड़ कर ही नई सड़क बनायी जाये। ताकी सड़क की सतह पहले की तरह रहे। वही मामले में कार्यपालक अभियंता ने मामले में स्थल निरीक्षण कर आगे की प्रक्रिया का आश्वासन दिया। आवेदन देने वालों में समाजसेवी आशुतोष सरकार उर्फ टूक टूक, समीत शेखर, अजिताभ राही, देवराज दास, कुशल दास, सूरजीत गुप्ता, अनिर्बान दास, प्रकाश कमार दास, केशव कुमार, जीवन कुमार दास आदि शामिल थे।
Post Views: 159