कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
मुजफ्फरपुर में आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कैमूर के रोशन और जितेंद्र ने गोल्ड मेडल जीता है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वधान में राज्य स्तरीय विद्यालय एथलेक्टिस बालक अंडर 14,17,19 का आयोजन 11 से 13 मार्च 2022 तक मुजफ्फरपुर में हो रहा है।
आयोजन के दूसरे दिन कैमूर के रौशन पटेल ने अंडर 17 में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल एवं अंडर 19 में 100 मीटर दौड़ में जितेंद्र कुमार गोल्ड मेडल के साथ ही 3000 मीटर दौड़ में दीपक कुमार ब्रोंज मेंडल अपने आपने नाम किया।जिला एथलेक्टिस टीम प्रभारी एवम प्रशिक्षक अवधेश कुमार, अखिलेश कुमार सिंह मनोज चौबे,के साथ ही खिलाड़ियों को बधाई दी।
ओम प्रकाश जिला जिला खेल पदाधिकारी, कबीर अली, महावीर कुमार सिंह, डा तुलसी प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार पटेल, रविंद्र पासवान, रिंकू अंसारी शुभकामनाएं दी।
Post Views: 176