CrimeNews :चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास ,पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो को किया गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

शहर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है ।मालूम हो कि चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास एक नाबालिग युवक द्वारा किया गया है ।

शहर के एक मोहल्ले में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पीड़ित के परिवार के साथ दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता को भी गिरफ्तार किया है।आरोपी नाबालिग है। मामले में सदर थाने में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है। प्राथमिकी पीडित बच्ची के ‘के बयान पर दर्ज करवायी गई है। दर्ज एफआईआर के अनुसार बच्ची अपने घर के समीप खेल रही थी। 






तभी पड़ोस में रहने वाला एक नाबालिग लड़का उसे बहला फुसला कर अपने साथ अपने घर के पास ले गया और गलत हरकत करने लगा। आरोपी ने बच्ची को घटना का जिक्र किसी से भी नहीं करने की बात कही। इसके बाद बच्ची अपने घर पहुंची।डर के कारण बच्ची ने उस वक्त किसी को कुछ भी नहीं बताया। शाम में बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। इसके बाद बच्ची की मां को कुछ अनहोनी की आशंका होने लगी। माँ के पूछने पर बच्ची ने अपनी माँ को घटना की आपबीति सुनाई। यह जानकारी मिलते ही बच्ची के परिजनों के होश उड़ गये। 

बच्ची के परिजन आरोपी के घर पहुंचे और आरोपी के घर वालों को घटना की जानकारी दी। इस पर आरोपी के घर वाले भड़क गये और घटना से इनकार करते हुए बच्ची की मां के साथ दुर्व्यवहार किया। इधर बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही घटना की सूचना परिजनों ने एसपी को भी दी। एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। 

इधर बच्ची का हाल चाल जाने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी व सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु शनिवार देर रात सदर अस्पताल भी पहुंचे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टाउन थाना में आरोपी नाबालिग के खिलाफ केश नंबर 97/22 दुष्कर्म व पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई हैं।वहीं मामले को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप भी थाना पहुंचे और थाना अध्यक्ष से उन्होंने बात की एवं आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग उनके द्वारा की गई है ।











CrimeNews :चार साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास ,पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए दो को किया गिरफ्तार 

error: Content is protected !!