किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार पुलिस सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को जिले के अलग अलग थानों में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर ,क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबाल प्रतियोगिता,सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ एसपी डॉ इनामुल हक मेंग्नु ने आम नागरिकों से सीधा संवाद कर पुलिस पब्लिक रिलेशन शिप की मजबूती पर बल दिया ।
बहादुरगंज के झींगा काटा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहा एसपी ने आम नागरिकों द्वारा किए गए सवालों का सीधे जवाब दिया साथ ही उन्होने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग की अपील करते हुए जनता को अपना आंख और कान बताया ।
वहींसदर थाना में एक शाम पुलिस के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रोग्राम में स्कूल के छात्र/ छात्रों ने भाग लिया ।बच्चो द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगणू , एसडीपीओ अनवर जावेद , डीएसपी पी चौधरी और थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु के साथ साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे ।