कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को कुल 108 लाभुकों को लगभग 4 करोड़ 86 लाख रुपए राशि का किया जा चुका है
कोविड के बचाव को टीकाकरण व मास्क लगाना है जरूरी
जिले में अब तक 15 वर्ष के ऊपर के 9.88 लोगों को दिया गया है प्रथम डोज
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान की गई।मुख्यमंत्री राहत कोष बिहार एवं जिला प्रशासन,किशनगंज के सौजन्य से जिला आपदा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को अनुग्रह अनुदान की राशि प्रति लाभुक को 4 लाख 50 हजार की दर से स्वीकृत 03 लाभुकों के बीच लगभग 13 लाख 50 हजार रुपए वितरित किए गए । जिलाधिकारी ने बताया कि अनुग्रह अनुदान की राशि 2 से 3 दिनों के अंदर लाभुकों के खाते में सीएफएमएस के माध्यम से हस्तांतरित कर दी जाएगी ।जिला आपदा विभाग द्वारा प जिलेभर में कोविड-19 संक्रमण से मृत व्यक्ति के परिजन को कुल 108 लाभुकों को लगभग 4 करोड़ 86 लाख रुपए राशि का वितरण किया जा चुका है । जिलाधिकारी ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस राशि का सदुपयोग करें।
कोविड के मामलों में आ रही है कमी,फ़िर भी सावधानी है जरूरी :
जिलाधिकारी ने कहा जिले में पहले की अपेक्षा कोविड के मामलों में बहुत ही ज्यादा कमी देखी जा रही है। शुक्रवार को जिले में एक भी नए कोविड के केस नहीं आए हैं। जिले में एक्टिव केस मात्र 02 हैं। परन्तु कोविड19 के प्रभाव को अभी भी देखा जा रहा है। लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। इसलिए कोविड के प्रति अभी भी सावधानी बरतनी आवश्यक है।
जागरूकता के साथ हो रहा है टीकाकरण :
कोविड महामारी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कर रही है। जिसके कारण लोग कोविड से सुरक्षित हो रहे हैं।कोविड से बचने के लिए दोनों डोज़ का टीकाकरण कराया जाना जरूरी है ।जिलाधिकारी ने बताया कि जिले भर में कोरोना के मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सदर हॉस्पिटल,किशनगंज में कोविड19 जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।जिला नियंत्रण कक्ष पर कोविड के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कंट्रोल रूम 24×7 संचालित है। नियंत्रण कक्ष द्वारा आम लोगों की सूचना पर तुरंन्त कार्रवाई की जाएगी ।
जिले में अब तक 15 वर्ष के ऊपर के 9.88 लोगों को दिया गया है प्रथम डोज :
जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए एवं टीकाकरण को गति देने एवं ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत सभी टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान जारी है । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 83.07 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 17.53 लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं।जिसमे 9.88 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 7.54 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। वहीं 11050 व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज भी लगायी गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इन मानकों का निरंतर करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर
मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।
- भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
- नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।