किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज द्वारा आयोजित शिविर के प्रतिभागी स्वयंसेवकों ने चयनित ग्राम- फुलवारी, चकला (किशनगंज) में सामाजिक-आर्थिक सर्वे किया। सर्वेक्षण-कार्य की समझ के लिए शिविर में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के अर्थशास्त्र विभाग में पदस्थापित अतिथि शिक्षक श्री रमेश कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया था।

सबसे पहले उन्होंने आर्थिक सामाजिक सर्वे के महत्व, उद्देश्य और प्रक्रिया की पूरी जानकारी स्वयंसेवकों को दी। तत्पश्चात निर्धारित सर्वे प्रश्नावली के साथ स्वयंसेवक अलग-अलग टोली बनाकर गाँव के विभिन्न हिस्सों में रवाना हो गये। स्वयंसेवकों ने विनम्रता पूर्वक ग्रामीणों से जुड़ने का सफल प्रयास किया। ग्रामीणों ने भी सहजता पूर्वक प्रश्नों के उत्तर देकर स्वयंसेवकों का भरपूर सहयोग किया।
शिविर में वापस आकर स्वयंसेवकों ने प्रश्नावली के उत्तरों से सांख्यिकीय प्रक्रिया द्वारा निष्कर्ष रूप में ग्रामीणों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आकलन प्राप्त किया। समस्त गतिविधियों में संयोजक राजेश कुमार ने शिविर के सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। अंत में संयोजक और सभी प्रतिभागियों ने विशेषज्ञ मार्गदर्शन के लिए पधारे हुए शिक्षक श्री रमेश कुमार सिंह का धन्यवाद ज्ञापन किया।