सीआरपीएफ के 22 बटालियन द्वारा वृक्षारोपण किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विजय कुमार साहा

सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के शिला पिकेट में तैनात B/22 BN सीआरपीएफ के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम कैंप परिसर के बाहर चतुर पार्षदों में एवं परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय बिरहू में किया गया l जिसमें लगभग 200 पौधे लगाया गया । यह वृक्षारोपण हजारीबाग सीआरपीएफ 22 बटालियन के कमांडेंट राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर निरीक्षक/जीडी अभी राम बी/22 वी वाहिनी के द्वारा किया गया। मौके पर सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अभिराम एवं SI/GD शमशेर सिंह एवं सोनवीर सिंह एवं HC/GD बलवंत सिंह के सहित B/22 वी वाहिनी के
जवान व कर्मी एवं इचाक पंचायत के मुखिया संजय कुमार सिंह एवं चौपे पंचायत के मुखिया श्रीमती जुलियाना टोप्पो उपस्थित थे।

सीआरपीएफ के 22 बटालियन द्वारा वृक्षारोपण किया गया