टेढ़ागाछ (किशनगंज)
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली रेतूआ नदी पर महानंदा बेसिन योजना के तहत बांध निर्माण को लेकर एक बार फिर से जमीन पैमाईश की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू किया गया है। बताते चलें कि एन एच सी एस कंपनी के द्वारा तटबंध निर्माण का काम किया जा रहा है। बांध निर्माण को लेकर सर्वेक्षण टीम द्वारा चिल्हनियां पंचायत के सुहिया में निरीक्षण किया जा रहा है।
बांध निर्माण से रेतुआ नदी के तटीय इलाके में रहने वाले ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। बरसात के मौसम में क्षेत्र के लोग बाढ़ व कटाव की मार वर्षों से झेलते आ रहे हैं, जिससे लोगों का आर्थिक नुकसान के साथ-साथ विस्थापन की समस्या बनी रहती थी। बांध निर्माण से टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियां,हवाकोल,झुनकी मुशहरा, ढ़वेली,झाला, भोरहा पंचायत के लोगों को विशेष लाभ होने की उम्मीद है।
Post Views: 159