किशनगंज /प्रतिनिधि
आदर्श नगर मोतिबाग वार्ड नंबर 7 मे दो दिवसीय प्रज्ञा आयोजन श्री अर्जुन पोद्दार की अध्यक्षता मे अखिल विश्व गायत्री परिवार किशनगंज द्वारा दिव्य वातावरण मे संपन्न हुआ । मां भगवती प्रज्ञा मंडल MR नंबर 16091आदर्श नगर मोतिबाग मे गायत्री महा मंत्र का अखंड जाप एवम गायत्री यज्ञ सह संस्कार महोत्सव वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्री श्यामानंद झा ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत प्र. अ. द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के सूक्ष्म संरक्षण मे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री श्यामानंद झा ने कहा वर्तमान समय के परिवेश मे साधनों के बीच भी लोगो मे अशांति व्याप्त है। चेतना शक्ति के विकास के बिना आत्मिक शांति असम्भव है। परमार्थिक जीवन जीने वाले सदा श्रेय सम्मान के भागी बनते है।उन्होंने कहा हर आदमी के ऊपर मातृ – पितृ ऋण,सामाजिक ऋण ,गुरु ऋण एवं राष्ट्र ऋण होता है। उस ऋण की उपासना,साधना,आराधना के साथ -साथ समयदान,अंशदान,श्रमदान एवं ज्ञान दान करने की परमावश्यकता है।

संस्कारो की परम्परा हमारे देश की संस्कृति रही है, इस पर विशद व्याख्या करते हुए विभिन्न प्रकार के संस्कार जैसे पुंसवन संस्कार, विध्यारम्भ संस्कार, आदि, कई संस्कार कराये गये साथ ही प्रवचन, भजन, संगीत का आयोजन किया गया। काफी संख्या मे लोगो की उपस्थिति रही। श्री अर्जुन पोद्दार ,जयमाला देवी ,प्रभास कुमार ,अधिवक्ता कमलेश कुमार,पद्मा भारतीय हरिश्चन्द्र सिंह,सत्यानंद गनेश,पिंटू कुमार,सारवी लाल दास,बिमल कुमार,विशेश्वर पोद्दार ललितेंद्र भारतीय, खुशी कुमारी सिम्मी कुमारी कृष्णा देवी आदि ने अपना अहम भूमिका निभाते दिखे ।