किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड में ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ से ट्रक चालकों में मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड में ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। किशनगंज जिला खनन पदाधिकारी मीना कुमारी ने लगातार ओवरलोड ट्रकों एवं अवैध खनन को लेकर सख्त नजर आ रही है ।हाल हीं में दो डंपर एवं दो ट्रैक्टर को जब्त किया था, इसके बाद फिर टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत से एक गीट्टी लदी ओवरलोडिंग ट्रक को जब्त कर टेढ़ागाछ पुलिस के हवाले कर दिया गया ।

वहीं खनन पदाधिकारी की कार्यवाही से ओवरलोड एवं अवैध खनन को लेकर ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। फिर भी चोरी चुपके ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड ट्रक के परिचालन से आसपास के सड़क पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो रहा है।साथ हीं साथ सड़कों पर जगह-जगह राहगीरों को आवाजाही में जाम का सामना करना पड़ता है।

किशनगंज :टेढ़ागाछ प्रखंड में ओवरलोड ट्रकों की धरपकड़ से ट्रक चालकों में मचा हड़कंप

error: Content is protected !!