AMU किशनगंज सेंटर की समस्याओं के समाधान हेतु जदयू नेताओ के शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

एएमयू किशनगंज सेंटर की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु केन्द्र सरकार से उचित पहल करने के लिए जदयू का शिष्टमंडल जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज नौशाद आलम के नेतृत्व में बिहार के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी से उनके कार्यालय में मिलकर चर्चा की।पूर्व विधायक मुजाहिद आलम द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि एएमयू किशनगंज सेंटर को फंड रिलीज नहीं होने से एएमयू किशनगंज सेंटर माली बुहरान से गुजर रहा है। एएमयू किशनगंज सेंटर का सभी टीचिंग एवं नन टिचिंग पोस्ट यूजीसी/मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार से स्वीकृत नहीं होने के कारण गेस्ट टीचरों के भरोसे अभी सेंटर चल रहा है।उन्होने कहा एएमयू किशनगंज सेंटर को अभी तक मात्र दस करोड़ रुपए 03-12-2015 को यूजीसी से प्राप्त हुआ है। जिससे चहारदिवारी का निर्माण एवं दूसरे मदों में खर्च कर उपयोगिता प्रमाण पत्र 31-03-2017 को समर्पित किया गया है।

श्री आलम ने कहा कि एएमयू के बार बार आग्रह के बावजूद अभी तक कोई फंड रिलीज नहीं किया गया है।श्री आलम ने कहा एएमयू किशनगंज सेंटर एवं पुलिस लाइन को बाढ़ से सूरक्षा हेतु 44 करोड़ की लागत से जल संसाधन विभाग , बिहार सरकार द्वारा निर्माणाधीन बांध का काम भी दिनांक 18-02-2019 केNGT नई दिल्ली के कारण रूका हुआ है। उन्होंने बताया जल संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा NMCG नई दिल्ली से बार बार पत्राचार करने के बावजूद भी 224.02 एकड़ एएमयू को हस्तांतरित भूमि पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

जिला पदाधिकारी किशनगंज ने अपने पत्रांक 1483 दिनांक21-11-2019 द्वारा NMCG के 07-08-2019 के पत्र का उत्तर समर्पित किया है जो 07-11-2017 के पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के सेक्सन 05 के अधीन है।जल संसाधन विभाग के पत्र संख्या 296 दिनांक 02-08-2021 के द्वारा NMCG के पत्र संख्या TF-16019/3/2020/NMCG Pat(1)/765 दिनांक 29-07-2021 का जवाब दिया है जो फलड प्लेन जोन के संबंधित है।इसके अतिरिक्त जलसंसाधन विभाग के सचिव के पत्रांक 3093 दिनांक 13-09-2019, पत्रांक 3452 दिनांक 21-102019, पत्रांक 1949 दिनांक 05-05-2020, पत्रांक 3697- दिनांक 03-12-2020एंव पत्रांक 3243 दिनांक 04-09-2021 द्वारा NMCG के कार्यकारी निदेशक को सारी मांगी गई जानकारियां उपलब्ध करा दी गई है।

इसके बावजूद भी अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि केन्द्र सरकार का मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत एएमयू मल्लापुरम सेंटर व मुर्शिदाबाद सेंटर को हास्टल निर्माण के लिए पचास पचास करोड़ रुपए दिए गए हैं।जबकि एएमयू किशनगंज सेंटर को इस मद में NGT का हवाला देकर कोई फंड रिलीज नहीं किया गया है। साथ ही बारहवीं प्लान की समाप्ति के उपरांत एएमयू के वीसी ने अपने पत्रांक D.No. 170/GT Fo.दिनांक 05-10-2017 के द्वारा 83.18 करोड़ रुपए का फंड प्रोपोजल यूजीसी को समर्पित किया है,जो अभी तक प्राप्त है।इस संबंध में मुख्य सचिव ने बताया कि जल्द ही एएमयू/ एएमयू किशनगंज सेंटर के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उचित पहल की जायेगी। उन्होंने बताया कि अभी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के पहल पर 10.47 करोड़ की लागत से 100-100बेड के दो हास्टलों का निर्माण कराया जा रहा है।
















[the_ad id="71031"]

AMU किशनगंज सेंटर की समस्याओं के समाधान हेतु जदयू नेताओ के शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगत

error: Content is protected !!