किशनगंज:जदयू विधायक को ट्रेड लाइब्रेरी एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी


कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को सोमवार के दिन आल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी असोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु झा एवम जिला सचिव बंटी सिन्हा ने अपना मांग पत्र सौंपा।जिसमे कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने उन्हें भरोसा दिया की विधानसभा सत्र में पहला प्रश्न पुस्तकालय अध्यक्ष की 12वर्षों से नहीं होने वाली नयी बहाली का होगा। सरकार को इस मामले में घेरा जाएगा ।साथ ही विधायक मुजाहिद आलम ने बहाली से सम्बंधित अन्य बातो पर भी विस्तार से सुनकर उन्होंने कहा की विधानसभा सत्र चलने से पहले आपलोगो से संपर्क करूँगा साथ ही संगठन को मजबूत करने को कहा एवम कहा की इस अभियान में मैं आपके साथ हर कदम पर खड़ा रहूंगा। आपलोगो की बहाली अवश्य होगी।


वहीं विधायक मुजाहिद आलम के समक्ष ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरी असोसिएशन के जिला अध्यक्ष विष्णु झा ने कहा कि सरकार द्वारा हमलोगों जैसे प्रशिक्षित लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।सिर्फ पुस्तकालय अधिनियम 2008 लागू होने से ही नही हो जाता जबतक की सरकार पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति नही करती।विद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष के बिना पुस्तकालय सुना है। जिला सचिव बंटी सिंहा ने विधायक मुजाहिद आलम से कहा कि सरकारी विद्यालयों,कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालय अधिनियम 2008 लागू होने के बाद भी इस लाभ से छात्रों को बिना पुस्तकालय अध्यक्ष के वंचित रखा जा रहा है।जबकि पूरे बिहार में हजारों की संख्या में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद रिक्त हैं।

किशनगंज:जदयू विधायक को ट्रेड लाइब्रेरी एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन