पाकिस्तान ! कराची स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला मारे गए 5 लोग कई घायल ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क /न्यूज लेमनचूस

पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज में आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया । ताज़ा जानकारी के अनुसार 5 लोग मारे गए है जबकि 3 लोग घायल है ।जानकारी के मुताबिक मृतकों कि संख्या बढ़ सकती है वहीं 4 आतंकी को मार गिराया गया है । पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है ।

पाकिस्तान जिस तरह आतंकियों को पालता है वो आतंकी अब खुद पाकिस्तान के लिए ही खतरा बन चुके है ।मालूम हो कि ग्रेनेड फेक कर आतंकी एक्सचेंज में घुसे थे ।पाकिस्तानी सुरक्षा बलो द्वारा करवाई जारी है और आतंकियों के गाड़ी की भी पहचान कर लिया है ।

पाकिस्तान ! कराची स्टॉक एक्सचेंज में आतंकी हमला मारे गए 5 लोग कई घायल ।