देश /डेस्क
जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है ।सोमवार को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लस्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया गया है ।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि लोकल RR यूनिट के साथ पुलिस ने मिलकर अनंतनाग के खुल्चोहर एरिया में आज के ऑपरेशन में एक हिज़बुल मुजाहिदीन कमांडर मसूद (फोटो में) सहित 2 लश्कर आतंकवादी जिसमें एक जिला कमांडर भी था मार गिराया। डोडा जिला एक बार फिर पूरी तरह से आतंकवाद मुक्त हो गया ।
Post Views: 226