CrimeNews :नवादा जिले में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा/ रामजी प्रसाद/ कुमार विश्वास

नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना रविवार 23 जनवरी की रात की है। आरोपित गांव का ही युवक मनीष कुमार बताया गया है। सोमवार को घटना की प्राथमिकी रजौली थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पीड़िता को चिकित्सीय जांच और 164 के बयान के लिए नवादा लेकर पहुंची। पीड़िता के परिजनों के अनुसार रविवार की रात्रि गांव का युवक चुपके से घर में घुस गया और बच्चे के साथ जबरन दुष्कर्म किया।

बच्ची के चीखने चिल्लाने पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन वह भाग निकला। रजौली के एसएचओ दरबारी चौधरी ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। अदालत में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों में गुस्सा है। गांव के लोग भी इस घटना से हतप्रभ है।














[the_ad id="71031"]

CrimeNews :नवादा जिले में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज

error: Content is protected !!