नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
कोविड के तीसरी लहर की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं। टीकाकरण के अलावे सरकार के गाईड लाईन का अनुपालन के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों को लगातार निर्देश डीएम यश पाल मीणा के द्वारा दी जा रही है। प्रतिदिन प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी आदि के द्वारा मास्क की जाॅच की जा रही है। मास्क नहीं लगाने वाले नागरिकों को आर्थिक दंड वसूलते हुए सरकार के गाईड लाईन का अनुपालन के लिए जागरूक किया जा रहा है। सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, नवादा के द्वारा जिले के भीड़-भाड़ वाले चैक-चैराहों पर हर रोज यथा प्रजातंत्र चैक, भगत सिंह चैक और रजौली बस स्टैंड के पास दिन भर तीसरी लहर से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को हर हाल में रोकेंगे, लगातार चलायी जा रही है जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती जो अब दिखने भी लगा है। अधिकांश लोग पहनने लगे हैं मास्क साथ ही संक्रमित मामले भी कम हो रहे हैं।
जिलाधिकारी श्री यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों, सभी नगर निकायों, रेलवे स्टेशन, भीड़ वाले इलाके, हाट-बाजार, परिवहन के साधनों आदि में विशेष अभियान चलाकर मास्क की जाॅच की जा रही है। कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन एवं जागरूकता के लिए जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी रजौली और नवादा सदर के द्वारा कई स्थानों पर दण्डाधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
जिलाधिकारी स्वयं इस अभियान की लगातार कर रहे हैं माॅनेटरिंग। अनुमंडल पदाधिकारी रजौली के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मास्क जाॅच के क्रम में 02 हजार 939 व्यक्तियों से कुल 01 लाख 46 हजार 950 रूपये की वसूली की गयी है और उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक भी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि मास्क जाॅच के क्रम में 05 हजार 260 व्यक्तियों से आर्थिक दण्ड के रूप में 02 लाख 63 हजार रूपये की वसूली अबतक की गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में मास्क जाॅच अभियान और सरकार का गाईड लाईन का अनुपालन के लिए लगातार रोको-टोको अभियान चलता रहेगा।
जिला स्तर पर कुल 08 हजार 199 व्यक्तियों से मास्क नहीं पहनने के आरोप में 04 लाख 09 हजार 950 रूपया की आर्थिक वसूली की गयी।सतर्क रहें, सुरक्षित रहें, सावधान रहें और मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। लगातार समाजिक दूरी का अनुपालन करें, किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर सम्पर्क करें। जिला प्रशासन की अपील है कि कोरोना गाइड लाईन का अनुपालन अवश्य करें। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ सकते हैं।