कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के चैनपुर विधानसभा के लोकप्रिय नेता बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बक्सर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय लाल मुनि चौबे की 85 वी जन्म जयंती कैमूर जिले के भभुआ बाजार में उनके निजी आवास पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया गया । सर्वप्रथम सुबह में उनके पुत्र शिशिर चौबे के द्वारा उनके तैल्य चित्र का विधिपूर्वक हवन पूजन करके पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय उर्फ बबलू पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता दारा सिंह,एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दद्दन द्विवेदी के द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया ।
बताते चलें कि स्वर्गीय चौबे की प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ जन्म जयंती मनाई जाती थी लेकिन इस वर्ष कोरोना के बढ़ रहे मामले को देखते हुए बहुत कम संख्या में लोगो के द्वारा बारी बारी से पहुंचकर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जन्म जयंती मनाया गया । जन्म जयंती में उपस्थित लोगों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उनके विचार धाराओं पर चलने का संकल्प भी लिया गया । बता दें कि स्वर्गीय चौबे विधायक, मंत्री, सांसद एवं विधान मंडल के अध्यक्ष जैसे तमाम पदों पर रहने के बावजूद भी उनके अंदर कभी अहंकार नहीं देखा गया न ही किसी गलत कार्य में उनकी संलिप्तता पाई गई उनके आदर्शों की आज भी जिले नहीं पूरे राज्य सहित पूरे देश में चर्चा होती है। ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता उनकी सबसे बड़ी पूंजी थी जिसके बदौलत उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल करते हुए बेदाग इस दुनिया से चले गए।आज भी उनके चरित्र एवं इमानदारी का लोग बात बात में चर्चा करते हुए देखे जाते है ।

Post Views: 144