देश/डेस्क
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4,73,105 है जिसमें 1,86,514 सक्रिय मामले, 2,71,697 ठीक हो चुके हैं ।जबकि अभी तक बीमारी से 14894 लोगो की मौत हुई है
आईसीएमआर के मुताबिक देश में 24 जून तक 75,60,782 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2,07,871 सैंपल टेस्ट किए गए ।मालूम हो कि देश में अभी तक एक दिन में 16922 मरीजों की संख्या बढ़ी है जो कि अभी तक का सर्वाधिक आंकड़ा है ।
जानकारों की माने तो बारिश में बीमारी का प्रकोप बढ़ सकता है ।देश में मुंबई ,दिल्ली ,गुजरात , यूपी ,बिहार में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।वहीं बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने बढ़ते मामलो को देखते हुए लॉक डाउन को कुछ निश्चित छूटो के साथ 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।