पुलिस ने मामले को करवाया शांत
हंगामे के बाद शादी करने पहुंची युवती ने शादी से किया इंकार
कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के हरिशंकर नायक विद्यालय परिसर के पीपल के पेड़ के नीचे बैठे ये अरुण और उनकी प्रेमिका नीलम है ,वहीँ अरुण के करतूत पर आक्रोश जताते लोग अरुण के दूसरी पत्नी के भाई रतन और उनके परिजन हैं।दरअसल मनसाही के रहने वाले अरुण अपने पहली पत्नी के मौत के बाद दूसरी शादी बंगाल कानकी के गुड्डी से किया था ,अरुण की माने तो गुड्डी उसके पहले पत्नी के दो बच्चे की देख रेख नहीं करता था ।

परिजनों ने बताया कि आठ महीने पहले गुड्डी से शादी होने के बाद वो महज पांच महीना ही उसके साथ परिवार बसाया था ,लेकिन हमेशा पारिवारिक तकरार के कारण लगभग तीन महीने पहले ही वो गुड्डी को मायके छोड़ आया था।जबकि गुड्डी के परिजनों का आरोप है की अरुण झांसा देकर तीसरी शादी रचाने के लिए ऐसा किया था और अब आज वो रंगेहाथ मंदिर परिसर में ही शादी करते हुए पकड़ा गया है।
इस बीच अरुण से तीसरी शादी रचाने आये नीलम का कहना है की उन दोनों के रिश्ते के बारे में उनके घर से ही रजामंदी था इसीलिए वो यहाँ शादी रचाने आये थे ,लेकिन उन्हें या उनके परिजनों को अरुण का दूसरी शादी का पता ही नहीं था ।
अब पूरा मामला पता चलने के बाद वो अरुण से शादी नहीं रचाएंगे -नीलम
घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर तत्काल मामले को शांत करवाते हुए दोनों पक्ष द्वारा लिए गए निर्णय पर कहा की चूँकि किसी भी पक्ष के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है,जबकि प्रेमिका नीलम अरुण को छोड़ कर चला गई है और अब दूसरी पत्नी गुड्डी सभी शर्तों के साथ अरुण के साथ ही रहना चाहती है,इसीलिए सभी के रजामंदी से मामले का निष्पादन कर दिया गया है।

पूरे मामले पर अमरकांत झा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,कटिहार ने कहा मामले में कोई आवेदन नहीं दिया गया है लेकिन पुलिस न्यायोचित करवाई करेगी साथ ही कहा कि शादी एक पवित्र रिश्ता होता है और इसमें किसी भी पक्ष द्वारा किसी से कोई बात छुपानी नहीं चाहिए ।
लेकिन अरुण दूसरी पत्नी के बात छुपाकर प्रेमिका से तीसरी शादी रचाने जा रहा था रंगेहाथ पकडे जाने पर और पुलिस के पहल से आखिरकार मामला तो सुलझ गया लेकिन गुड्डी और अरुण के रिश्ते में भरोसा जरूर टूटा है।