खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
शनिवार को अपर बागडोगरा अंचल तृणमूल कांग्रेस का सम्मेलन अंचल अध्यक्ष भोला गुहा के नेतृत्व में बलराम नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था सभी 24 बूथ कर्मियों को उत्त्साहित करना । कार्यक्रम में तृणमूल जिला चेयरमैन अलोक सरकार, जिला अध्यक्ष पापिया घोस, जिला प्रवक्ता बेदोब्रतो दत्त ने संबोथित किया। नक्सलबाड़ी प्रखंड के हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंबुज कुमार राय एवं महिला प्रखंड अध्यक्ष पदमा दे राय ने मंच का संचालन किया।
कार्यक्रम के चेयरमैन ने अपर बागडोगरा अंचल के 30समाज सेवकों को स्मृति चिंह प्रदान किया।साथ ही जागृति स्पोर्टिग क्लब एवं यूथ क्लब के सदस्यों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर तृणमूल जिला चेयरमैन अलोक सरकार ने कहा की राज्य का विकास तभी संभव है, जब वहां स्थिर सरकार हो और वह उद्योगों को विकसित करने के लिए अग्रसर हो और वह तृणमूल कांग्रेस की सरकार (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ) है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार में बीते दस वर्षों से अब तक राज्य के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। इसलिए आज देश के विकासशील राज्यों में बंगाल का स्थान सबसे आगे है और यह काफी तेजी से विकसित हो रहा है।
उन्होंने कहा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एकमात्र उद्देश्य है राज्य का विकास करना। उन्होंने कहा कि गुटबाजी करने वाले कार्यकर्ताओं को बक्शा नहीं जाएगा। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार बंगाल में बंटवारा करना चाहती है तृणमूल सरकार नहीं। तृणमूल की सरकार आदर्श व सिद्धांत शुरु से ही मां-माटी-मानुष की सेवा करना रहा है , सेवा कर रही है और हमेशा सेवा करती रहेंगी। आगे उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह पंचायत पर भी तृणमूल कांग्रेस का ही पल्ला भारी रहेगा। उन्होंने सभी श्रेष्ठ नेताओं ने आह्वान किया कि आगामी पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को ही विजय दिलाना है।
Post Views: 150