नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
शौच के लिए गए युवक का पैर फिसल जाने से तालाब में डूबकर मौत हो गई ।घटना आज सुबह जिले के हिसुआ थाना के केंदुआ गांव की है। परिजनों के मुताबिक मृतक नवीन प्रसाद आज प्रातकाल शौच के लिए तालाब के किनारे गए थे। उसी दौरान पानी छूने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और हाल ही में खुदाई की गई तालाब के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब जाने से मौत हो गई ।
सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर लाश को तालाब से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया है ।थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।वहीं उन्होंने कहा कि मामले में विधि सम्मत कारवाई की जाएगी ।
Post Views: 149