किशनगंज :मेगा रोजगार कैंप का होगा आयोजन ,डीएम ने 27 दिसंबर को कैंप आयोजित करने का दिया निर्देश 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक संपन्न

दिसंबर में मेगा एंप्लॉयमेंट कैंप आयोजित करने का दिया निर्देश


किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला  कौशल विकास समिति की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिले में संचालित सभी कौशल विकास कार्यक्रमों का अनुश्रवण किया गया एवं जिला नियोजन पदाधिकारी – सह- नोडल पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम का वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए जिससे इस कार्यक्रम के बारे में ग्रामीण स्तर तक जागरूकता पैदा हो एवं अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थी अपना निबंधन जिला निबंधन -सह- परामर्श केंद्र में आकर कराएं एवं कुशल युवा प्रोग्राम का प्रशिक्षण प्राप्त करें। 






जिला नियोजन पदाधिकारी  के द्वारा बताया गया कि पूर्व में कई प्रतिष्ठानों के अनुरोध पर रोजगार शिविर का आयोजन कर युवाओं को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है । पीएमकेवीवाई के तहत  प्रशिक्षण हेतु पूर्व में प्राप्त आवेदन के आलोक में आवेदको का जिले के कौशल केंद्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलवाया जाता है।  समीक्षा के क्रम में जिला नियोजन कार्यालय और श्रम कार्यालय के कार्यों से डीएम असंतुष्ट दिखे।उन्होंने जिला नियोजन पदाधिकारी और जिला कौशल प्रबंधक को निर्देश दिया कि 27 दिसंबर को महा रोजगार शिविर का आयोजन डीआरसीसी में कराएं।इसमें स्थानीय और बाहरी न्यूनतम 10  नियोजन इकाई,प्रतिष्ठान को सम्मिलित कराएं।

आवश्यकतानुसार उद्योग केंद्र,अग्रणी बैंक मैनेजर,आर सेटी,डीआरसीसी,जीविका,परियोजना निदेशक /आत्मा से समन्वय स्थापित कर आधिकाधिक लाभार्थियों को बुलाएं। इनसे संपर्क कर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कराएं।   जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं से आवेदन प्राप्त कर कौशल केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण का लाभ प्रदान करवाएं।डीएम के द्वारा जिला नियोजन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्थानीय कई कंपनी में रोजगार के अवसर चिन्हित कर युवाओं को स्थानीय प्रतिष्ठान में भी रोजगार हेतु कार्रवाई करें।

साथ ही,लगातार कंपनियों से समन्वय कर रोजगार मेला आयोजित करने का निर्देश दिया गया।   इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,निदेशक डीआरडीए , श्रम अधीक्षक , असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,जिला कृषि पदाधिकारी,  जिला शिक्षा पदाधिकारी ,महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला कल्याण पदाधिकारी , जिला पशुपालन पदाधिकारी, लीड बैंक मैनेजर ,वन प्रमंडल पदाधिकारी ,अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा जिला कौशल प्रबंधक आदि उपस्थित थे।














[the_ad id="71031"]

किशनगंज :मेगा रोजगार कैंप का होगा आयोजन ,डीएम ने 27 दिसंबर को कैंप आयोजित करने का दिया निर्देश 

error: Content is protected !!