नवादा /रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रषासन, नवादा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2021-22 एवं राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-19़ हैंडबाॅल बालक खेल प्रतियोगिता 2021-22 के नवादा जिला में भव्य सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता दिनांक 27.12.2021 से 30.12.2021 तक कराने का निर्णय लिया गया।
27 दिसम्बर 2021 को 11ः00 बजे पूर्वा0 में हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा।
खेल प्रतियोगिता विभिन्न तिथियों में निम्नांकित जगहों पर आयोजित होगा:-
दिनांक 27.12.2021 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम में:-
एथलेटिक्स उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक-बालिका), ताईक्वाण्डो उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक-बालिका), कुश्ती उम्र अन्डर 19 (बालिका),
दिनांक 28.12.2021 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में:- खो-खो उम्र अन्डर 14 एवं 17 (बालक), कबड्डी उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक-बालिका), हैंडबाॅल उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक-बालिका)
दिनांक 28.12.2021 को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा में:- खो-खो उम्र अन्डर 14 एवं 17 (बालक)
दिनांक 28.12.2021 को गाॅधी इंटर विद्यालय, नवादा में:- वाॅलीबाॅल उम्र अन्डर 17 (बालिका)
दिनांक 29.12.2021 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में:- फुटबाॅल उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक एवं 19 बालिका), बैडमिंटन उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक-बालिका), भारोत्तोलन उम्र अन्डर 19 (बालक-बालिका),
दिनांक 30.12.2021 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम नवादा में:-
क्रिकेट उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक), रग्बी उम्र अन्डर 14.17 एवं 19 (बालक एवं 19 बालिका)
प्रतियोगिता का सफल संचालन हेतु शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, प्रचार-प्रसार एवं आयोजन संबंधित कार्याें हेतु उप विकास आयुक्त, नवादा द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे जिले के सभी स्कूलों में खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु संदेश को पहुंचाए। जिला स्तर पर नहीं आने वाले विद्यालयों के प्रधान एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी पूछा जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी विद्यालय के इच्छुक बच्चों को इस खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए अपने अस्तर से हर संभव प्रयास करें।