साइबर विभाग ने जारी किया अलर्ट
4 दिन में 40 हजार बार से अधिक कर चुका अटैक
देश/डेस्क
महाराष्ट्र साइबर विभाग द्वारा साइबर हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया है ।मालूम हो कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के मार खाने के बाद बड़े पैमाने पर चीन द्वारा साइबर अटैक किया जा रहा है ।जिसे लेकर यह अलर्ट जारी किया गया है ।
मुंबई आईजी स्पेशल साइबर विभाग श्री यशस्वी यादव ने कहा कि पिछले 4-5 दिनों से भारत के साइबर स्पेस जो इंफ्रास्ट्रक्टर, बैंकिंग और सूचना सेक्टर में हैं उनमें चीन के द्वारा साइबर अटैक की संख्या में तेजी आई है।
पिछले 4-5 दिनों में चीन के द्वारा 40300 साइबर अटैक्स किए गए ।साथ ही कहा कि चीनी साइबर हमलावर बड़े पैमाने पर फ़िशिंग हमले की योजना बना रहे हैं ।जिसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है ।

Post Views: 194