पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ मोहम्मद साबिर को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत नेपाल सीमांत व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के गंडोगोल जोत से पानीटंकी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कफ सिरप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद साबिर (31) है। वह गंडोगोल जोत रहने वाला है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पानीटंकी पुलिस पोस्ट ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के गंडोगोल जोत इलाके में अभियान चलाते हुए उसके घर के तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उसके घर से 100 बोतल एस्कुफ कफ सिरप बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को अपने हिरासत में लेकर थाना ले आयी, जहां पुलिस के द्वारा अग्रतर कार्यवाही के बाद रविवार को को सिलिगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ मोहम्मद साबिर को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल