डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में YOUNG BOY’S ASSOCIATION द्वारा डे-नाइट क्रिक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन मदरसा मैदान में किया गया । मैच में बंगाल की विपरीत टीम ने छत्तरगाछ को 2 विकेट रहते हुए पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित 3 ओवर के खेल में राॅक स्टार छत्तरगाछ की टीम ने टॉस जीतकर प्रथम बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 24 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में आईकान विपरीत की टीम ने 2 विकेट रहते ही कप को अपने नाम कर लिया लिया । विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच कप, मेडल और पुरस्कार का वितरण शीतलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि साजिद आलम, मास्टर फिरोज आलम , मास्टर सरताज जलाली,डॉ शहंशाह सिद्दीकी, अब्दुल मन्नान,मसकुर आलम कलवा, डिलर अब्दुस सुकुर के साहेबजादे आकीब, मुगारुल , अब्दुल कुद्दुस , सलमान खुर्शीद हेलाल,तारीक अनवर, सद्दाम , गुलशेद, एहसान आलम, शाहिद अफरीदी, साबान आलम, इंतेखाब मदनी ,अजमल, इम्तियाज आलम, अबु तालिब व पंचायत के अन्य लोगों ने किया ।

डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ।

error: Content is protected !!