नवादा : सिरदला पुलिस ने जंगल से क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया महिला का शव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं संजय सुधांशु

जिला के सिरदला थाना के हर नारायणपुर जंगल से एक महिला के क्षत-विक्षत लाश को पुलिस ने बरामद किया है।महिला का एक पैर और गर्दन शरीर से काटकर हत्यारों ने अलग कर दिया है। पुलिस ने घटना स्थल से चूड़ी , लहटी और मंगलसूत्र भी बरामद किया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुत्तों ने लाश को नोच नोच कर और भी खराब कर दिया है। शव का चेहरा भी क्षत विक्षत अवस्था में मिला है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है ।थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।वहीं पुलिस द्वारा आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाने की बात कही जा रही है। महिला कौन है और कहा से आई इसका पता जांच के बाद ही पता चलेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











नवादा : सिरदला पुलिस ने जंगल से क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया महिला का शव