उत्तर प्रदेश – सपा एवं बसपा की सरकार में कावड़ यात्रा और मंदिरों में शंख बजाने पर लगाया गया था प्रतिबंध -सीएम योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

ताबिलान का नया संस्करण ये लोग पैदा कर रहे थे, इसलिए जनता ने उन्हें इस स्थिति में पहुंचाया ।

देश /उत्तर प्रदेश

उत्तर  प्रदेश विधान सभा चुनावों के तारीखों की अभी घोषणा नहीं हुई है ।बावजूद इसके सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दिया है।बीजेपी के फायर ब्रांड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्ष को निशाने पर ले रहे है। शनिवार को एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होने कांग्रेस ,समाजवादी पार्टी सहित AIMIM सुप्रीमो पर जम कर निशाना साधा है ।श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सपा, बसपा शासनकाल में पर्व और त्योहारों पर फतवा जारी होता था। कावड़ यात्रा निकलने नहीं दी जाती थी।उन्होंने कहा मंदिरों में शंख बजाने पर रोक लगा दी थी। ताबिलान का नया संस्करण ये लोग पैदा कर रहे थे, इसलिए जनता ने उन्हें इस स्थिति में पहुंचाया ।




श्री योगी आदित्यनाथ ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि याद करिए, जिन आतंकवादियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर हमला किया, उन आतंकवादियों के मुकदमे को बड़े बेशर्मी के साथ वापस लेने का कार्य पिछली सरकार ने किया ।उन्होंने कहा ये जो दंगाई हैं, जिन्ना के अनुयायी हैं। ये गन्ने की मिठास को क्या समझ पाएंगे। उन लोगों को जिन्ना पर कितना विश्वास है, वो लोग दंगे करवाते थे। किसानों को तबाह करते थे। आस्था पर प्रहार करते थे । श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जो आस्था का सम्मान करना जानते हैं। वह लोग अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण करा रहे हैं ।

सीएम ने कहा अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर बनाने के लिए किसने रोका था। कांग्रेस को किसने रोका, बुआ को किसने रोका, बबुआ को किसने रोका। इनको तो पूरा मौका मिला था। उनकी सरकार में भाई-भतीजे के लिए काम होता था। उनकी सरकार में अपना-पराया था ।उन्होंने कहा कि जातिवाद, क्षेत्रवाद, बेईमानी और भ्रष्टाचार फैलाते थे। दंगे करवाते थे। इनके दोहरे चरित्र में आप लोग कभी मत आना। इनके बहकावे में कभी मत आना। इनके बयानों से तो कभी गिरगिट भी शरमा जाएगा ।वहीं उन्होंने कथित किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग धरने पर बैठे है उसमे से अधिकांश लोग किसान नहीं है ।उन्होंने हनान मोल्ला और योगेन्द्र यादव का जिक्र करते हुए कहा कि बताइए इन लोगो का खेती किसानी से क्या संबंध है ?




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















उत्तर प्रदेश – सपा एवं बसपा की सरकार में कावड़ यात्रा और मंदिरों में शंख बजाने पर लगाया गया था प्रतिबंध -सीएम योगी आदित्यनाथ