किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जहां सरकार एक ओर आएदिन तरह तरह के योजनाएं चलाकर आमजनो को जागरूक करने का कार्य कर रही है ताकि आमजन अधिक से अधिक जागरूक हो सके एवम फैल रहे इस भयानक महामारी की चपेट में आने से बच सके।इसी कड़ी में सोमवार के दिन बहादुरगंज नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14में भाजपा के युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष विशाल सिन्हा की देखरेख में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया आमजनो के बीच मास्क वितरण।

वहीं इस सम्बंध में जिला मंत्री कुमार अमित ने वार्ड संख्या 14 हरिजन टोला के लोगों को मास्क लगाने की सलाह देते हुए कहा कि सभी लोग प्रत्येक दिन कम से कम 8से10बार साबुन से हाथ भी धोए एवम सेनिटाइजर का भी इस्तेमाल करें।ताकि फैल रहे इस महामारी की चपेट में आने से बचा जा सके।
वहीं मौके पर मौजूद महामंत्री गौतम साह ने आमजनो को जागरूक करते हुए कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का भी पूर्णतः ख्याल रखें एवम बाजारों में कम से कम 2फिट की दूरी बनाकर ही रहे एवम सरकार के द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन कर एक स्वच्छ समाज के निर्माण में सरकार की मदद कर सकें।मौके पर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रूपेश साह,धीरज कुमार,गौरव चौधरी,मो आजम,अनिकेत कुमार,कृश्ले सिंहा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।