नवादा /रामजी प्रसाद/ कुमार विश्वास
8 वे चरण के पंचायत चुनाव में भी बदलाव का बयार बहा। 26 पंचायतों में 20 मुखिया चुनाव हार गए । हालाकि 6 अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं जिला परिषद की 4 सीटों में 3 नए चेहरों को कामयाबी मिली। एकमात्र नारदीगंज उत्तरी सीट पर वर्तमान पार्षद अशोक यादव अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे।
सदर प्रखंड के पौरा पंचायत से सोनी देवी निर्वाचित हुई वह फिलहाल आय से अधिक संपत्ति व गबन के मामले में पटना के बेउर जेल में बंद है। उन्होंने एमएलसी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे सरवन कुशवाहा की पत्नी ममता देवी को हराया।दूसरी ओर नारदीगंज प्रखंड में परमा पंचायत के मुखिया दर्शनिया देवी ने जीत की हैट्रिक लगाई ।बदलाव की बयार के बीच उनकी यह चीज चर्चा के केंद्र में रहा।

नवादा प्रमुख जीती नारदीगंज की हारी
नवादा सदर प्रखंड प्रमुख बीना देवी पंचायत समिति की अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। वह समाज पंचायत से चुनावी मैदान में थी दूसरी ओर नारदीगंज प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी को हार का सामना करना पड़ा हालांकि यहां की प्रमुख रिंकू देवी पंचायत समिति का चुनाव जीत गई।नवादा के उप प्रमुख का निर्वाचन क्षेत्र नवादा नगर परिषद का हिस्सा हो गया ऐसे में वे चुनाव मैदान में नहीं थे।
नवादा सदर प्रखंड में मुखिया पद पर कौन जीता किसे मिली हार ।
पंचायत का नाम /निर्वाचित मुखिया /निकटतम प्रत्याशी
केना पंचायत से नीतीश कुमार राणा 2131 यमुना प्रसाद 925 ,भगवानपुर से पप्पू कुमार 2140 जानकी चौधरी 1936,
खराट से रंजू देवी 1652 सोना देवी 920,
समय से गोपाल साहू 24 49 अनुज कुमार 1709,
जमुआवा पटवा सराय से वीरेंद्र मांझी 1326 प्रमोद कुमार 785 ,आती से जितेंद्र कुमार 1578 मनोज कुमार 1014
सोन सिहारी से चंदन कुमार 1957 सुनील कुमार 1420 ,
महुली से विपिन कुमार 1526 आदित्य कुमार आजाद 1248 ,
कादिर गंज से पिंकी कुमारी 3024 संगीता कुमारी 1591,
लोहार पुरा से प्रीति आदर्श 1515 शांतादेवी 1121,
पावरा से सोना देवी 2631 ममता देवी 2513,
और आईना पंचायत से रिंकू देवी 13 35 सरफराज आलम 1189,
जूनाथी से जितेंद्र प्रसाद यादव जो की पूर्व में भी मुखिया थे जीते है वहीं रामबालक प्रसाद 18 79
कुरमा सीमा कुमारी 1210 मीना देवी 1040 यहां से सीमा कुमारी ने जीत हासिल किया है।
नारदीगंज प्रखंड में मुखिया पद पर कौन जीता किसे मिली हार
पंचायत का नाम/ निर्वाचित मुखिया/ निकटतम प्रत्याशी
ओढव चिंता देवी 2596 कालो देवी 2327
दुआ करना शोभा कुमारी 1296 तानों देवी 905
खा लिया अजय पंडित 2217 उषा देवी 1372
पेस शशि भूषण कुमार 1574 पंकज सिंह 1553
नारदीगंज रणविजय कुमार पासवान 1590
अशोक कुमार 1328
डोरा रेखा देवी 2791 सरोज देवी 1912
ननौरा अनीता देवी 1395 किरण देवी 1296
मसौधा रीता देवी 2184 मीना देवी 1565
परमा दर्शनिया देवी 2204 अर्चना कुमारी 2051
कोसला झम्मन माने 1549 तारो देवी 1031
नवादा सदर के निर्वाचित जिला पार्षद
नवादा पूर्वी बीना देवी 10808 अनिता कुमारी 7982
नवादा पश्चिमी दुलारी देवी 11834 कंचन कुमारी 6805
नारदीगंज के निर्वाचित जिला पार्षद
नारदीगंज उत्तरी अशोक कुमार 12069
देवनंदन कुमार 9462
नारदीगंज दक्षिणी निशा कुमारी 5507 अमृता कुमारी 3403
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- पुलिस ने 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब,किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तारकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तान चौक से पुलिस ने एक पिकअप वैन से 500.370 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने मामले में संलिप्त एक … Read more
- नदी किनारे गए थे बकरी दफनाने, मिट्टी खोदा तो निकला कुछ और…..किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया बाजार रेतुआ नदी किनारे ग्रामीणों को शराब की बोतल मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई l … Read more
- टेढ़ागाछ में महादलित परिवारों के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजनटेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह डॉ० भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत बुधवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 6 महादलित टोलों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ लाइट बंद कर जताया विरोधकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने लाइट बंद करो अभियान के तहत पंद्रह मिनट तक अपने घरों और दुकानों का लाइट बंद … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल दौरे से पहले पार्टी को लगा बड़ा झटका,दर्जनों नेताओं ने दिया इस्तीफातौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा किशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज में एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है ।मालूम हो कि 3 … Read more
- पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर बैंकों में चलाया गया जांच अभियानकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निदेश पर बुधवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बैंक, अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की जांच की गयी।साथ ही वाहन जांच अभियान भी चलाया … Read more
- अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट की बैठक आयोजित,लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयकिशनगंज /प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय सनातन सेवा ट्रस्ट बिहार प्रदेश समिति की बैठक दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किशनगंज जिला इकाई की विस्तार हेतु रोल बाग में आयोजित किया गया। … Read more
- इस्लामपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ‘चेस क्रॉप्स’ के छात्रों का रहा दबदबा, विजेताओं को किया गया पुरस्कृतइस्लामपुर सब-डिविजनल चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में टाउन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित प्रथम इस्लामपुर सब-डिविजनल शतरंज चैंपियनशिप में ‘चेस क्रॉप्स अकैडमी’ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी। … Read more
- बहादुरगंज नगर पंचायत बोर्ड की बैठक आयोजित, कई प्रस्ताव पर लगी मुहरबहादुरगंज (किशनगंज)प्रतिनिधि नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में नगर पालिका के बोर्ड की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने … Read more
- अररिया:कपड़ा व्यवसाई के पुत्र की हत्या ,नाराज लोगो ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन,जांच में जुटी पुलिसअररिया/अरुण कुमार अररिया जिला के फुलकाहा थाना अंतर्गत फुलकाहा बाजार में व्यवसायी अशोक गुप्ता के 21 बर्षीय पुत्र दीपक कुमार गुप्ता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह … Read more
- आधार कार्ड निर्माण हेतु आवेदक परेशानप्रतिनिधि/बहादुरगंज बहादुरगंज नगर पंचायत परिसर में स्थित आधार कार्ड निर्माण सेंटर में अनियमितता का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का आरोप है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सदर अस्पताल से … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी नहीं होते तो अंजार नईमी नहीं बन पाते विद्यायक :तौसीफ आलमकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधान सभा चुनाव में भले ही अभी कई महीने बाकी हो लेकिन सीमांचल का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है।पूर्व विधायक तौसीफ आलम के ए आई … Read more
- सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौतकिशनगंज/प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक 23 अप्रैल को खगडा निवासी मोटरसाईकिल सवार बलदेव दास को पेट्रोल पंप के … Read more