कैमूर:पंचायत चुनाव हेतु प्रखंड अधौरा अंतर्गत 18 मूल मतदान केंद्रों के स्थल का किया गया परिवर्तन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के पंचायत आम निर्वाचन 2021 हेतु प्रखंड अधौरा अंतर्गत 18 मूल मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन करने संबंधी प्रस्ताव जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी ,कैमूर नवदीप शुक्ला के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराया गया था . राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सम्यक विचारोंपरांत उक्त प्रस्ताव पर सहमति दी गई है.

संशोधित मतदान केंद्र निम्नवत है

पंचायत का नाम- बड़वानकला
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 15 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़वानकला (पूर्वी भाग) एवं 16 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,बड़वानकला (पश्चिमी भाग) को संशोधित करते हुए बड़वानकला पंचायत में न्यू प्राथमिक विद्यालय, विनोवानगर किया गया है .

पंचायत का नाम- बड़वानकला
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 17 प्राथमिक विद्यालय ,बड़वान खुर्द को संशोधित करते हुए बड़वानकला पंचायत में सामुदायिक भवन, विनोवानगर.

पंचायत का नाम- बड़वानकला
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 20 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,टोड़ी को संशोधित करते हुए डुमराँवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ाप,

पंचायत का नाम- डुमराँवा
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 34 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बाहादाग एवं 35 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदहरकला को संशोधित करते हुए डुमराँवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बड़ाप,

पंचायत का नाम- डुमराँवा
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 38 प्राथमिक विद्यालय, खोंधर को संशोधित करते हुए डुमराँवा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय,डुमराँवा,

पंचायत का नाम – बभनीकला
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 43 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,लेवा एवं 44 उर्दू मध्य विद्यालय ,मड़पा को संशोधित करते हुए बभनीकला पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, हरभोग,

पंचायत का नाम- आथन
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 55 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नेउरुस को संशोधित करते हुए आथन पंचायत में प्राथमिक विद्यालय, हार,

पंचायत का नाम- आथन
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 54- आ०आ० मध्य विद्यालय, आथन (उ०भाग) एवं 54 (क) आ०आ० मध्य विद्यालय, आथन (पू०भाग) एवं 56 आ०आ० मध्य विद्यालय, आथन (द०भाग) को संशोधित करते हुए आथन पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दुग्धा,

पंचायत का नाम- आथन
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 57 आ०आ० मध्य विद्यालय ,आथन (मध्य भाग) को संशोधित करते हुए आथन पंचायत में सामुदायिक भवन, दुग्धा,

पंचायत का नाम-सड़की
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 59 प्राथमिक विद्यालय, चाया को संशोधित करते हुए सड़की पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चफना,

पंचायत का नाम- सड़की
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 61 प्राथमिक विद्यालय ,डुमुरुका को संशोधित करते हुए सड़की पंचायत में आ०आ० मध्य विद्यालय, सड़की,

पंचायत का नाम- सरोदाग
मूल मतदान केंद्र संख्या एवं नाम- 67 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बंधा एवं 68 प्राथमिक विद्यालय ,सोहदाग को संशोधित करते हुए सारोदाग पंचायत में पंचायत संसाधन केंद्र, सारोदाग किया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











कैमूर:पंचायत चुनाव हेतु प्रखंड अधौरा अंतर्गत 18 मूल मतदान केंद्रों के स्थल का किया गया परिवर्तन

error: Content is protected !!