दोनों शिक्षकों को नौकरी से धोना पड़ सकता है हाथ
किशनगंज /अब्दुल करीम
किशनगंज में न्यूज लेमन चूस की खबर का एक बार फिर असर हुआ है ।मालूम हो की बीते दिनों जिले के बहादुरगंज प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघिया दुलाली के दो शिक्षकों का एक वीडियो वायरल हुआ था ।जिसमें दोनों शिक्षक विद्यालय में ही बैठ कर शराब पी रहे थे ।उक्त खबर को न्यूज लेमन चूस ने 18 नवंबर को संवादाता देवाशीष चटर्जी के हवाले से प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।

जिसके बाद किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के निर्देश पर वीडियो में दिख रहे शिक्षक मो तौकीर एवं देवलाल के खिलाफ बहादुरगंज थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है ।बहादुरगंज थाना अध्यक्ष संजय कुमार मामला दर्ज करने के बाद शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है ।वहीं दोनों शिक्षकों पर विभागीय स्तर पर भी गाज गिरने वाली है।शिक्षकों से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि स्पष्टीकरण मांगा गया है। लेकिन अभी तक दोनों शिक्षकों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है । उन्होने कहा कि पूरे मामले से वरीय अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है और जल्द ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अग्रतर कारवाई की जाएगी ।जानकारों का कहना है की दोनो शिक्षकों को नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है।
News Lemonchoose.Com भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है, जिसमें सच और समय का ख़ास महत्व है। इसमें हम आपको देंगे नए भारत की अंतर्कथा और खबरों का दस्तावेज, रिवाज से अलग रहेगी समाचारों की संवेदना और उसकी आत्मा , खट्टी मीठी और तीखी ।हमें फेसबुक,ट्विटर,इंस्टाग्राम, कू, डेली हंट पर जरूर फॉलो करे ।