डेस्क /न्यूज लेमनचूस
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छठे अंतर राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी देश वासियों को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि यह दिन एकजुटता का दिन है ।पीएम ने कहा कि ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है । मालूम हो covid 19 महामारी की वजह से इस साल सामूहिक रूप से योग दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया गया ।पीएम ने सभी से अपील की थी कि सभी घर पर ही योग करे ।
पीएम श्री मोदी ने कहा कि जो हमें जोड़े, साथ लाये वही तो योग है।जो दूरियों को खत्म करे, वही तो योग है।कोरोना के इस संकट के दौरान दुनिया भर के लोगों का My Life – My Yoga वीडियो ब्लॉगिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना, दिखाता है कि योग के प्रति उत्साह कितना बढ़ रहा है ।
पीएम ने इस मौके पर देश के नागरिकों को अपने दिए संदेश में कहा की हमारे यहाँ कहा गया है-युक्त आहार विहारस्य, युक्त चेष्टस्य कर्मसु।युक्त स्वप्ना-व-बोधस्य, योगो भवति दु:खहा।।अर्थात्,सही खान-पान, सही ढंग से खेल-कूद, सोने-जागने की सही आदतें, और अपने काम, अपनी duties को सही ढंग से करना ही योग है ।
पीएम ने कहा गीता में भगवान कृष्ण ने योग की व्याख्या करते हुए कहा है-‘योगः कर्मसु कौशलम्’अर्थात्, कर्म की कुशलता ही योग है।मालूम हो कि योग दिवस पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक सरहद पर जवानों से लेकर राजनेता तक ने योग किया और एकजुटता का परिचय दिया है ।