किशनगंज :दीपावली व काली पूजा को लेकर थानाध्यक्षों को दिया गया सतर्कता बरते जाने का निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुख्य मंदिरों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की होगी तैनाती

किशनगंज /प्रतिनिधि

दीपावली व काली पूजा शान्तिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।भीड़ वाले स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।मुख्य काली मंदिरों में भी मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।एसपी कुमार आशीष ने कहा कि पूजा को लेकर थानाध्यक्षों को दिशा निर्देश दिया गया है। पूजा समिति वाले लाइसेंस के अनुरूप ही पूजा करेंगे। मंदिर में कोविड 19 से बचाव को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा ।


संकमण को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन किया जाना है।कोविड -19 का संक्रमण पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है । दीपावली पर्व के अवसर पर पूजा पंडालों, मन्दिरों , बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ रहेगी ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ने की सम्भावना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन किया जाना है। सम्बन्धित धार्मिक स्थल का प्रबन्धन यह सुनिश्चित करेगा कि वहाँ आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सोशल डिस्टेन्सिंग तथा मॉस्क पहनने आदि से सम्बन्धित कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का अनिवार्य अनुपालन किया जाए।सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का आयोजन जिला प्रशासन की पूर्वानुमति तथा कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक प्रक्रिया के तहत किया जाना है ।

पर्व पर विवादित स्थल पर प्रतिमा स्थापित करने, जबरदस्ती चन्दा वसूलने, दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थलों के पास पटाखा फोड़ने, लाउडस्पीकर बजाने, उत्तेजक नारा लगाने तथा छेड़खानी को लेकर साम्प्रदायिक तनाव की घटनायें घटित न हो इसके लिए सतर्कता बरतनी है। पटाखे छोड़ने के कारण कहीं-कहीं आग भी लग जाती है। इस पर नजर रखनी है।

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर

सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए विशेष सेल का गठन किया गया है। सोशल मीडिया सेल व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नजर रखेगी। अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने की अपील एसपी ने की है।











किशनगंज :दीपावली व काली पूजा को लेकर थानाध्यक्षों को दिया गया सतर्कता बरते जाने का निर्देश

error: Content is protected !!