किशनगंज/संवादाता
शहर के गांधी चौक स्थित बहादुर मार्केट में यूको बैंक के एटीएम को बंद करने को लेकर स्थानीय लोगों ने एसडीएम को दिया आवेदन। स्थानीय लोगों ने बताया कि बहादुर मार्केट में यूको बैंक का एटीएम होने से वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर डर सताने लगा है। कारण एटीएम में लगने वाले लंबे लाइन एटीएम के बाहर लगता है।

और इसी बहादुर मार्केट में दुकान और आवासीय घर भी है। जिस कारन लोगों का आवागमन हर समय होता है। वही यूको बैंक के एटीएम में ना तो गार्ड है और ना ही किसी तरह का सेनीटाइज किया जाता है। और हर रोज भारी तादाद में बाहरी लोग पैसा निकालने एटीएम में आते हैं। जिससे स्थानीय लोगों को डर सताने लगा है। वहीं स्थानीय लोगों ने कई बार यूको बैंक प्रशासन से एटीएम की सुरक्षा को लेकर गुहार लगा चुके हैं। लेकिन बैंक प्रशासन मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिस कारण स्थानीय लोगों ने एसडीएम को लिखित आवेदन देकर एटीएम को बंद करने का गुहार लगाया है। स्थानीय भजन चंद्रपाल संदीप सहा हनुमान शर्मा अनिल कुमार पासवान सुरेश मंडल महेंद्र सिंह और लोग शामिल है।