कटिहार ! कार्यकर्ताओ ने मनाया अनोखे अंदाज में लालू का जन्मदिन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार / रितेश रंजन

गरीब असहाय मजबूर मजदूरों को भोजन करा कर मनाया गया लालू प्रसाद जी का 73वाँ जन्मदिन। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के आह्वाहन पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखंडों में जगह जगह राजद राजद कार्यकर्ताओं ने गरीब असहाय मजबूर मजदूर दिव्यांग विधवा को दोपहर का सम्मान के साथ खाना खिलाया गया।

राजद नेता समरेन्द्र कुणाल के नेतृत्व में कटिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हसनगंज प्रखण्ड मुख्यालय में पाँच सौ गरीबों को दाल भात सब्जी सलाद पापड़ घी आचार आदि खिलाया गया। प्रखण्ड के रामपुर बलुआ जगरनाथपुर कालसर ढेरुआ के सभी बूथों से गरीब असहाय लोगों को निमंत्रण दिया गया था।राजद कार्यकर्ताओं ने गरीबों को पंखा हांक कर भोजन कराया सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया खाने से पहले साबुन सैनीटाइजर से हाथ साफ कराया गया।राजद नेता कुणाल ने कहा कि पूरा बिहार गरीबी भुखमरी से बेहाल है लोग कोरोना से पीड़ित हैं और भाजपा जदयू जनता की परेशानी छोड़ वोट चुनाव की तैयारी में अरबों रुपए पानी की तरह बहा रही है।

उंन्होने कहा कि 72 हजार एलईडी पर एक सौ चालीस करोड़ खर्च का जवाब 72 हजार से भी ज्यादा भूखे गरीबों को खाना खिला कर लालू जी के जन्मदिन गरीबों के नाम से कार्यक्रम किया गया।कुणाल ने कहा कि बिहार लौटे श्रमवीरों को राज्य में रोजगार देने का दावा खोखला निकला

बिहार में रोजगार सुविधा नहीं मिलने से नाराज कटिहार पूर्णियां अररिया किशनगंज के बेरोजगार पुनः पलायन करने लगें है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक राजद जिला अध्यक्ष अज़हर शेख एवं राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव समर महतो ने कहा कि पूरा बिहार कोरोना महामारी में त्राहिमाम है और भाजपा बूथों पर गरीब मजदूरों को मदद के जगह वोट मांगने की तैयारी कर रही हैं भाजपा बिहारियों के प्रति संवेदन शून्य है।गरीबों का भोजन की तैयारी में राजद नेता श्रीलाल उराँव उपप्रमुख अजीमुद्दीन अब्दुल जलील प्रखण्ड अध्यक्ष मो रईस ने संयुक्त रूप से किया।

भोजन कराने वाले राजद नेताओं में बिनोद सिंह पंचायत अध्यक्ष यथा मो तारिक़ ललन यादव मो असलम नूर हसन बिहारी शोभा देवी रामनाथ मंडल मुकेश ठाकुर लक्ष्मण उराँव बिनोद यादव मो मुनीर आलम मून आदि शामिल थें।

[the_ad id="71031"]

कटिहार ! कार्यकर्ताओ ने मनाया अनोखे अंदाज में लालू का जन्मदिन

error: Content is protected !!