Bihar News : बेगूसराय में हुई गोलीबारी,महिला समेत तीन लोग घायल,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बेगूसराय /संवादाता

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने सरे शाम गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। जहां महिला सहित तीन लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। इस गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गोली से घायल आपस में सगे दो भाई एवं एक महिला शामिल है।घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है ।जहां एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना नीमा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मलीबा चौक के निकट की बताई जा रही है । 






घायल युवक की पहचान नीमा चंद्रपुरा निवासी स्वर्गीय शंभू सिंह का पुत्र संदीप कुमार और मिट्ठू कुमार एवं जख्मी महिला की पहचान सोनाली कुमारी के रूप में बताया जा रहा है। बताया जाता है कि संदीप कुमार और मिट्ठू कुमार दूध लेकर अपने घर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान किसी बात लेकर अपराधी के साथ विवाद हुआ और बौखलाए अपराधी ने दोनों भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । जिसमे दोनों भाई को गोली लग गया। गोली लगने के बाद उसी जगह दोनों भाई बेहोश होकर गिर गए। स्थानीय लोग गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़े ।वहीं मौका देख कर अपराधी मौके से फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद घटना स्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल टी रहा। फिलहाल नीमा चंदपुरा थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




Bihar News : बेगूसराय में हुई गोलीबारी,महिला समेत तीन लोग घायल,जांच में जुटी पुलिस