BiharNews :टेढ़ागाछ में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मातम का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ थाना क्षेत्र के धवेली पंचायत के मोहममदी चौक सीमा सड़क पर दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत से बाइक चालक की स्थिति गंभीर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेढागाछ से कलियागंज की ओर जा रहे एक बाइक चालक व दूसरा कलियागंज की ओर से आ रहा था ,तभी सीमा सड़क मोहम्मदी चौक के निकट बाईक से आमने सामने टक्कर हो गया।

जिससे बाइक चालक वहीं गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी व्यक्ति को पूर्णिया ले जाने के क्रम में हजारी चौक के निकट घायल व्यक्ति की मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि मृतक की पहचान टेढागाछ थाना के झाला पंचायतनिवासी वार्ड नम्बर तीन मोहमद अजहर पिता अमीरोदीन के रूप में हुई। फिलहाल प्रशासन की ओर से खबर लिखे जाने तक घटना की पुष्टि नहीं की गई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :











BiharNews :टेढ़ागाछ में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, परिवार में मातम का माहौल