खेल :नक्सलबाड़ी में नॉक आउट फुटबॉल टू्नामेंट का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चन्दन मंडल

बुधवार को नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से हाथीघिसा मैदान में नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित की गयी। इसका उद्घाटन दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार व युवा अध्यक्ष कुंतल राय ने गुब्बारा हवाओं में उड़ाकर किया। आयोजित टूर्नामेंट आगामी 15 अगस्त 2021 तक चलेगी। जिसमें कुल 24 टीमें भाग लेंगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद तृणमूल दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। साथ ही उन्होंने खेल को कैरियर के रूप में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता का भी वृद्धि होता है।

बेलून उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथि






खेल जीवन में महत्वपूर्ण अंग है। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। आगे उन्होंने कहा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान होगा। उद्घाटन मैच ग्रुप ए से मेरीभ्यु तथा साउथ रथखोला के बीच खेला गया। इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष ईजाया सुनदास, राजेन सुनदास, कैप्टन नलिनी रंजन राय तृणमूल कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पृथविस राय, युवा प्रखंड अध्यक्ष अरुण घोष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




खेल :नक्सलबाड़ी में नॉक आउट फुटबॉल टू्नामेंट का किया गया आयोजन