सफ़र ए इश्क़ हो या मयख़ाने का दवाखाना, दोनों का असर एक है बस होश को गंवाना।…..
——————–
मुझे तोहफ़े में अपनो का वक्त पसंद है…लेकिन आजकल इतने मंहगे तोहफ़े देता कौन है…
——————
दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
——————-
फ़िक्र तो तेरी आज भी करते है…
बस जिक्र करने का हक नही रहा…
———-
बहुत हसीं रात है मगर तुम तो सो रहे हो..
निकल के कमरे से इक नज़र चाँदनी तो देखो.
————————–
भूलना चाहे तो बेशक भूल जा मुझको मगर है , हक़ीक़त मैं भी तेरे चाहने वालों में था ।
Post Views: 305