किशनगंज :प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब पाए जाने वाले चार होमगार्ड जवानों पर एसपी कुमार आशीष ने की कार्रवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब रहने वाले होमगार्ड जवानों के विरुद्ध एसपी कुमार आशीष के द्वारा कार्रवाई की गई है।कार्रवाई के दौरान इनका अनुपस्थिति अवधि का वेतन कटौती का निर्देश दिया गया है।एसपी ने कहा कि अपराध की रोकथाम को लेकर एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर सुरक्षा हेतु विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रत्येक रात्रि में सुपर गश्ती चेकिंग के लिए एसडीपीओ,थानाध्यक्ष,परिचारी प्रवर,अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा शहर के विभिन्न मुख्य स्थानों, चौक चौराहों, बैंकों, मंदिरों, संदिग्ध स्थानों पर रात्रि गश्ती की समीक्षा की कार्रवाई कराई जा रही है।






साथ ही इन सभी स्थानों पर प्रतिनियुक्त गार्ड को भी नियमित रूप से चेक किया जाता है। इसी सिलसिले में, बीते कुछ दिनों में गार्ड चेकिंग के दौरान स्टेट बैंक में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक लक्ष्मी शर्मा चार दिन तक, गृह रक्षकमहेंद्र यादव एक दिन, एमजीएम चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षक भोला प्रसाद भारती चार दिन तक तथा रामपुर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त गृहरक्षक आनंद कुमार राय तीन दिन तक अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाए गए। इन सभी से कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित रहने के संबंध में स्पष्टिकरण पूछा गया। उन सभी के द्वारा समर्पित जवाब को असंतोषजनक पाए जाने पर काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर तत्काल प्रभाव से उन सभी के अनुपस्थित अवधि के वेतन की कटौती हेतु समादेष्टा, बिहार गृहरक्षा वाहिनी, किशनगंज को निदेशित किया गया है।






साथ ही उन्होंने अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगर जिला बल का कोई भी सुरक्षाकर्मी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतेगा, बिना अनुमति अनुपस्थित रहेगा या पब्लिक से व्यवहार ठीक से नहीं करेगा तो उसपर कठोर कार्रवाई करेेंगे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :प्रतिनियुक्ति स्थल से गायब पाए जाने वाले चार होमगार्ड जवानों पर एसपी कुमार आशीष ने की कार्रवाई